भोपाल। जनसम्पर्क तथा पीएचई मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में स्कीम नम्बर 6 के तहत वार्ड नम्बर 25, रिफ्यूजी कालोनी तथा चिरहुला कालोनी के परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टे प्रदान किये। इससे लगभग सात सौ परिवारों को उनके मकान तथा जमीन पर मालिकाना हक प्राप्त हो गया है। नगर निगम की स्कीम नम्बर 6 में 1992 में 59 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की गई थी। इसमें से 32.34 एकड़ जमीन छोड़ दी गई थी। इस जमीन पर सैकड़ों परिवार बसे हैं। लेकिन इनके पास मालिकाना हक नहीं है। मंत्री श्री शुक्ल के लगातार प्रयासों से अगस्त माह में इस जमीन को डिनोटिफाई किया गया। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राजस्व अधिकारियों ने लगातार परिश्रम करके परिवारों के जमीनों के अधिकार पत्र तैयार किए।
भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शासकीय होमियो चिकित्सालय में लगभग 400 वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वृद्ध जनों ने भी अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नुक्कड़ नाटक एवं गायन प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
भोपाल। राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा और संवर्धन के लिये युवा पीढ़ी में जागरूकता के लिये अभियान कारगर होगा। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की विहार वीथिका में राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारंभ प्रतीकात्मक पेंटिंग बनाकर किया गया। वन मंत्री ने डब्ल्यू,डब्ल्यू,एफ इंडिया द्वारा विहार वीथिका में शिकारी पक्षियों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। डॉ. शाह ने "भोपाल बर्डस" हेंडबुक का विमोचन भी किया। मो. खालिक एवं डॉ. संगीता राजगीर, के द्वारा "भोपाल बर्डस" हेंडबुक तैयार की गई।
भोपाल। भारतीय वायु सेना के 91वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना ने बावड़िया कला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ई.एम.आर.एस.) के सभागार में आकर्षक बैंड प्रस्तुति दी।
भोपाल। बावड़िया कला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अनुसूचित जाति के 80 विद्यार्थी 7 दिवसीय अभ्यास शिविर में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी कर रहे हैं। ये विद्यार्थी 3 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित होने वाली 4 दिवसीय ईएमआरएस की राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रस्तुतियाँ देंगे। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के ईएमआरएस के जनजातीय विद्यार्थी भी सहभागिता करेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित 63 ईएमआरएस से संभागीय व राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता के बाद इन प्रतिभागियों का चयन किया गया है।
भोपाल। वन मंत्री डॉ. कुवंर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय महुआ कॉन्क्लेव का उद्घाटन स्वर्ण जयंती सभागार, प्रशासन अकादमी शहापुरा, भोपाल में 30 सितम्बर को सुबह 10 बजे किया जायेगा। वन राज्य मंत्री राहुल सिंह लोधी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1 अक्टूबर को सुबह 11.15 बजे जम्बूरी मैदान भेल भोपाल में रसोई गैस की राशि का हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित करेंगे।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विभिन्न संवर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने संवेदनशील होकर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। नियमित कर्मचारियों के साथ ही अन्य प्रकार की सेवाओं में संलग्न अमले के हितों का ध्यान रखा गया है। शासकीय सेवकों को लाभान्वित करने के लिए प्राप्त नए सुझावों पर भी अमल किया जाएगा। इस क्रम में ग्रेड पे संबंधी और अन्य सुझावों के लिए आवश्यक हुआ तो समिति गठित की जाएगी।
भोपाल। राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग नई दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश राज्य के लिए घोषित पिछड़ा वर्ग जाति/उपजाति/ वर्ग समूह की केन्द्रीय सूची में छूटी हुई 32 जाति/उपजाति/ वर्ग समूह को शामिल करने के लिए 30 सितंबर को जन-सुनवाई की जायेगी। यह म.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, 2-बी राजीव गांधी भवन, श्यामला हिल्स, भोपाल कार्यालय में प्रात: 11 बजे होगी। इसमें संबंधित जातियों/उप जातियों/समुदायो के संघ एवं संगठन के प्रतिनिधि, व्यक्ति जो अपना मत अथवा पक्ष रखना चाहते हैं वे उपस्थित हो सकते हैं।
भोपाल। चीन के हांग्झू में खेली जा रही 19वीं एशियाई खेलों में मप्र के एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को शूटिंग में मप्र के निशानेबाजों ने दो पदकों पर निशाना साधा है। इसी के साथ मप्र के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत व तीन कांस्य सहित नौ पदक जीते हैं। मप्र का यह एशियन गेम्स में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।